झालावाड़: झालावाड़ जिले में एक बार फिर चाइनीज मांझे ने एक छात्र की मौत का कारण बना है. मामला असनावर कस्बे का है जहां 10 साल के छात्र सुरेंद्र पतंग उड़ाते समय उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा उलझ गया और उसकी गर्दन पर काफी गहरा गांव हो गया.
सुरेंद्र का काफी खून बह गया जानकारी मिलते ही परिजन उसको असनावर अस्पताल लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको झालावाड़ रेफर कर दिया गया जहां छात्र सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया छात्र सुरेंद्र के पिता गरीब मजदूर है मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते हैं.
आज सुबह से ही सुरेंद्र पतंगबाजी कर रहा था शाम के वक्त अचानक दूसरे बच्चों ने बताया कि सुरेंद्र गले में मांझा फस गया है. और खून बह रहा है पिता उसको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से झालावाड़ लाए लेकिन देर हो गई छात्र चाइनीज मांझे का शिकार हो गया.
झालावाड़ में चाइनीज मांझे ने ली मासूम की जान
— First India News (@1stIndiaNews) January 15, 2024
असनावर कस्बे में पतंग उड़ाते समय गर्दन में फंसा चाइनीस मांझा, गर्दन कटने से छात्र सुरेंद्र का बह गया काफी खून...#Jhalawar #RajasthanWithFirstIndia @JhalawarPolice @DmJhalawar pic.twitter.com/hmUkjVQER4