बेंगलुरु : चिन्नास्वामी स्टेडियम में हादसा हो गया है. बेंगलुरु में RCB फैंस पर लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 50 लोग घायल हो गए और 11 लोगों की मौत हो गई है. भगदड़ में मारे गए लोगों में महिला भी शामिल हैं.
हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अभी तक मृतकों या घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने लोगों से शांति की अपील की है, हम स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में हैं. पुलिस ने कोई लापरवाहीं नहीं की.
भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से लोगों की जान गई है. भगदड़ हादसे पर जवाबदेही तय हो.कांग्रेस ने भीड़ पर नियंत्रण नहीं किया. कांग्रेस नेता फोटो खिंचवाने में लगे थे.
वहीं BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को दोष देना ठीक नहीं है. यह हादसा अचानक हुआ है. BCCI का कार्यक्रम नहीं था. हादसे की आशंका नहीं थी. आरोपों की राजनीति नहीं हो. घटना कहीं भी हो सकती है.