नई दिल्लीः लीजेंड्स लीग को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. दरअसल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते नजर आयेंगे. इस बात की जानकारी खुद गेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी कि वे क्रिकेट में वापसी कर रहे है.
गेल भारत में होने वाली लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे. वो फ्रेंचाइजी में गुजराट जायंट्स टीम की ओर से खेलेंगे. गेल के अलावा इस लीग में क्रिकेट के कई दिग्गज नजर आने वाले है. इसमें सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इरफान पठान, शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे.
पांच शहरों में होगा आयोजनः
ये लीग का दूसरा सीजन होने वाला है. लीग का यह सीजन भारत के पांच शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 18 नवंबर को रांची में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स और इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स के बीच उद्घाटन मैच के साथ होगी. 22 दिन के टूर्नामेंट के दौरान कुल 19 मैच होंगे. इसमें सेमीफाइनल 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे. सीजन का ग्रैंड फिनाले 9 दिसंबर को होगा.