जोधपुर : बॉलीवुड के जाने-पहचाने फिल्म अभिनेता चंकी पांडे राजस्थान की सारंगी के दीवाने हो गए.हाल ही में चंकी पांडे कुचेरा (नागौर) में आयोजित एक निजी शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे.
खींवसर फोर्ट में रेतीले धोरों पर एक कलाकार सारंगी बजा रहा था. अभिनेता चंकी पांडे भी सारंगी कलाकार के साथ गुनगुनाने लगे. उन्होंने सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया' पर गुनगुनाने लगे .
राजस्थान के सारंगी के दीवाने हुए फिल्म अभिनेता चंकी पांडे
-हाल ही में कुचेरा (नागौर) में आयोजित एक निजी शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे चंकी पांडे
-खींवसर फोर्ट में रेतीले धोरों पर एक कलाकार बजा रहा था सारंगी
-अभिनेता चंकी पांडे भी सारंगी कलाकार के साथ गुनगुनाने लगे
-'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया' पर गुनगुनाने लगे अभिनेता चंकी पांडे