IND vs NZ: आज भारत-न्यूजीलैंड टीम के बीच भिड़ंत, पढ़े पिच रिपोर्ट समेत मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी. मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. जो कि भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से खेला जाना है. टूर्नामेंट में ये दोनों ही टीमों के लिए 5वां मैच होने वाला है. अभी तक के मैचों में दोनों टीमों ने एकतरफा जीत को अपने नाम किया है. ऐसे में अब सबसे बड़ी लड़ाई जीत की लय को बरकरार रखने की होगी. 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पिच की अहम भूमिका रहने वाली है. पिच रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. हालांकि मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है. इस मैदान पर अब तक 7 वनडे खेले गए हैं. जिसमें रन चेज करने वाली टीम फायदे में रही है. 

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे है. मौसम साफ नहीं रहेगा. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. बारिश की 42 प्रतिशत संभावना है. जो कि आज के रोमांच को बिगाड़ सकती है.  

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.