भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर छाए संकट के बादल ! अगर मैच हुआ रद्द तो इस टीम को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा समीकरण

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर छाए संकट के बादल ! अगर मैच हुआ रद्द तो इस टीम को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा समीकरण

नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच थ्रिलर मुकाबला खेला जाना है. जहां जो जीता उसक टीम का ठंका बजने वाला है. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं भारत आज जीता दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले रोमांचक मैच को लेकर फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जाएगा. जिसको लेकर मिली रिपोर्ट के मुताबिक मैच धुल सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में बारिश हो सकती है. करीब 70 प्रतिशत बारिश होने के संभावना जताई जा रही है. 1 से 2 घंटा बारिश हो सकती है. आसमान में 80% तक बादल छाए रहेंगे. हवा करीब 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. 27 से 30 डिग्री तापमान रहेगा. 

ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है झटकाः
मुकाबले में अगर बारिश की खलल रहती है और मैच रद्द होता है तो कंगारुओं की मुश्किलें बढ़ सकती है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. मैच के रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा, ऐसे में आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाती है, तो टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.