जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रबी 2025-26 में उर्वरक आपूर्ति की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक आपूर्ति में कमी नहीं आएगी. पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होगा. उर्वरक की कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण के मामलों में लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए.
उर्वरक आपूर्ति संबंधी समस्या दर्ज कराने के लिए सम्पर्क नंबर जारी होंगे. राजस्थान में उर्वरक के अवैध व्यापार व भण्डारण के खिलाफ उल्लेखनीय कार्रवाई हुई हैं. प्रदेश में इस बार अच्छी वर्षा होने से किसानों ने रबी फसलों की अग्रिम बुआई की. किसानों को उर्वरक की उपलब्धता की नियमित जानकारी दें.
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान को विश्वास दिलाया जाए कि उन्हें सरकार समय पर पर्याप्त उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. अनुदानित यूरिया के गैर कृषि कार्यों और अन्य औद्योगिक गतिविधियों में उपयोग पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश दिए.
अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों में सख्त निगरानी के निर्देश दिए. उर्वरक की कालाबाजारी व अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 अप्रैल से अब तक 11634 औचक निरीक्षण किए गए हैं. कालाबाजारी के मामलों में 589 कारण बताओ नोटिस, 77 अनुज्ञापत्र निलंबन/निरस्तीकरण और 47 FIR दर्ज की गई है.
वहीं, अवैध भंडारण के मामलों में 30 कारण बताओ नोटिस, 24 अनुज्ञापत्र निलंबन/निरस्तीकरण एवं 27 FIR दर्ज की गई हैं. इस बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित कृषि, सहकारिता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.