जयपुरः राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आज दूसरा दिन है. JECC में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां 82 तरह के खनिज हैं. एम सैंड पॉलिसी 2024 लांच की है. राजस्थान की नई यात्रा के आप भागीदार बन सकते है. शिक्षा, ऑटोमोबाइल, खाद्य संस्करण, डाटा सेंटर में भी निवेश के अच्छे अवसर है. राजस्थान में निवेश का माहौल बना है.
अब तक दस नीतियों बनाई है. बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. निवेशकों के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया है. 5 बड़े निवेश के क्षेत्रों को चुना, सड़क विकास की योजना बनाई है. 9 नए एक्सप्रेस वे बना रहे है. प्रवासियों का रेस्पॉन्स भी अच्छा मिला है.
सिंगल विंडो सिस्टम भी कराएगा उपलब्धः
10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा. राइजिंग राजस्थान के लिए हमने अथक प्रयास किए है. प्रवासियों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. हम राजस्थानी प्रवासियों की हर तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाया जा रहा है. ये विभाग न सिर्फ प्रवासियों से समन्वय रखेगा बल्कि उन्हें सिंगल विंडो सिस्टम भी उपलब्ध कराएगा.