जयपुर : CMR पर अजमेर-बीकानेर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार ने दो वर्ष में कांग्रेस से कई गुना अधिक कार्य किया. उपलब्धियों का जनता में व्यापक प्रचार करें. भाजपा में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर है. मंडल स्तरीय बैठकों के नियमित आयोजन के निर्देश दिए. पंचायती चुनावों में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है.
कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पूरी मेहनत से कार्य करें. कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही पार्टी की असली शक्ति है. सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बढ़ाएं. किसानों के लिए सम्मान निधि एवं एमएसपी में वृद्धि की. फार्म पॉण्ड, तारबंदी, कुसुम योजना से कृषकों को लाभ हुआ है. दो साल में हर विधानसभा क्षेत्र को 28 करोड़ रुपये मिले. राज्य में 91 हजार युवाओं को रोजगार मिला. अवैध धर्मांतरण के खिलाफ देश का सबसे सख्त कानून लागू हुआ है.
200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव बजट प्रावधान:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है. 200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव बजट प्रावधान किया गया है. भाजपा कार्यकर्ता परिवार से पहले पार्टी को प्राथमिकता देते हैं. हर कार्यकर्ता को जनता के बीच रहकर सेवा करनी है. जनसमस्या सुनकर अधिकारियों के माध्यम से समाधान हो. जिला अध्यक्ष को प्राथमिकता वाले कार्यों की जानकारी भेजे.
कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से आगे बढ़ी है भाजपा:
आगामी पंचायती चुनावों की तैयारी तेज करने के निर्देश दिए. दो वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार हो. हर विधानसभा क्षेत्र में किए कार्यों की जनता को जानकारी दे.कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से भाजपा आगे बढ़ी है. भाजपा कार्यकर्ता एक गुलदस्ते की तरह एकजुट है. अटल जी का स्मरण-पार्टी कार्यकर्ताओं से ही मजबूत होती है. राज्य सरकार ने दो वर्षों में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की. कृषि, जल, ऊर्जा व सामाजिक क्षेत्रों में बड़े फैसले लिए गए हैं. जनहित में बजट घोषणाओं को धरातल पर तेजी से उतारा जा रहा है.
अब मंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई:
सीएम ने कहा कि अब मंत्री कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई करेंगे. हर सप्ताह भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तीन दिन जनसुनवाई होंगी. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री उपस्थित रहेंगे. कार्यकर्ताओं की समस्याएं और सुझाव सीधे सुने जाएंगे. कार्यकर्ताओं को सीधा प्लेटफॉर्म मिलेगा. संगठन को और मजबूती देने वाला कदम है. जमीनी कार्यकर्ताओं को मजबूत बूस्टर मिलेगा. भाजपा की संगठनात्मक शक्ति को नया आयाम मिलेगा.
संगठन और सरकार के बीच संवाद होगा और मजबूत:
कार्यकर्ताओं की बात अब शीर्ष नेतृत्व तक सीधे पहुंचेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महत्वपूर्ण पहल है. संगठन और सरकार के बीच संवाद और मजबूत होगा. जनसुनवाई से समस्याओं के समाधान की रफ्तार बढ़ेगी. कार्यकर्ता-केंद्रित राजनीति भाजपा की पहचान है. ग्राउंड लेवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाली व्यवस्था है. प्रदेश में संगठन की मजबूती पर विशेष फोकस है. कांग्रेस ने चहेतों के लिए वार्डों का असमान पुनर्गठन किया. राजनीतिक हित साधने के लिए जल्दबाजी में जिला गठन किए.
मंडल स्तरीय बैठकों का करें नियमित आयोजन:
भाजपा सरकार ने गत दो वर्ष में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से कई गुना कार्य किया. कार्यकर्ता इन उपलब्धियों का जनता के बीच प्रचार करें. भाजपा में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका है. मंडल स्तरीय बैठकों का नियमित आयोजन करें. आगामी पंचायती चुनावों में कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पूरी मेहनत के साथ कार्य करें.