सीएम के काफिले की गाड़ी के साथ दुर्घटना का प्रकरण, ASI सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह लाई गई रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस कमिश्नर ने दी श्रद्धांजलि

सीएम के काफिले की गाड़ी के साथ दुर्घटना का प्रकरण, ASI सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह लाई गई रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस कमिश्नर ने दी श्रद्धांजलि

जयपुरः मुख्यमंत्री के काफिले में कल हुई सड़क दुर्घटना प्रकरण में ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, ऐसे में बीती रात ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद अब चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन दिवंगत सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह लाई गई है. 

जहां पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित आलाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 
उसके बाद अलवर जिले के काठ का माजरा गांव में अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 

बता दें कि बुधवार को रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने सीएम के काफिले की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी है. इसका पता चलते ही भजनलाल शर्मा खुद गाड़ी से नीचे उतरे. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को खुद की गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. वाहन बेरिकेडिंग में टक्कर मारता हुआ निकला. और वाहन चालक ने करीब 3 वाहनों को टक्कर मारी है. ऐसे में हादसे में काफिले के वाहनों में बैठे 5 पुलिसकर्मी घायल हुए है. जिसमें से सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया.