सीएम जन आवास योजना के प्रारूप को जल्द फाइनल करने की कवायद, नगरीय विकास विभाग ने समिति का किया गठन

सीएम जन आवास योजना के प्रारूप को जल्द फाइनल करने की कवायद, नगरीय विकास विभाग ने समिति का किया गठन

जयपुरः मुख्यमंत्री जन आवास योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. योजना के प्रारूप को जल्द फाइनल करने की कवायद शुरू हो गई है. नए तैयार किए गए प्रारूप को फाइनल करने की कवायद शुरू हो गई है. जिसको लेकर नगरीय विकास विभाग ने इसके लिए समिति का गठन किया है. 

निदेशक आयोजना जेडीए विनय कुमार समिति के संयोजक हैं. वरिष्ठ नगर नियोजक अनुजा सिंह, प्रसून चतुर्वेदी और उप नगर नियोजक पवन काबरा को समिति में शामिल किया गया है. 

यह समिति पूर्व में जारी नीति के प्रारूप की समीक्षा करेगी. समीक्षा के बाद प्रारूप को फाइनल कर सरकार को भेजेगी. प्रारूप तैयार करने के लिए पहले समिति बनाई गई थी. प्रारूप फाइनल करने के लिए अब नई समिति का गठन किया है.