नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदल दिए हैं. खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर, गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, इदरीशपुर का नाम नंद नगर किया है.
मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट, औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम अब विजयनगर होगा. ऐसे ही उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यपुरी, देहरादून के मियां वाला का नाम रामजीवाला, पीरवाला का केसरी नगर होगा.
चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्लापुर का नाम दक्ष नगर होगा. नैनीताल के नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग होगा. नैनीताल के पनचक्की से ITI मार्ग गुरु गोलवलकर मार्ग होगा.