यूपीः सावन का महीना शुरू होने के साथ ही देश के अलग अलग कोनो में कावड़ की धूम सुनाई देने लगेगी. लेकिन इससे पहले ही कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी के सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कावड़ मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान बतानी होगी. मार्ग में उपस्थित सभी खाने-पीने की दुकानों पर नाम लिखना होगा. संचालकों को अपना नाम दुकानों पर लिखना होगा.
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. निर्देशों के मुताबिक यात्रा के रूट्स पर दुकानदारों को अपनी पहचान बतानी होगी. दुकान के बाहर नेमप्लेट लगाकर नाम लिखना होगा.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अति उत्साही अफसरों का हड़बड़ी में आदेश है. अफसरों का आदेश हड़बड़ी में गड़बड़ी वाला है. आस्था का सम्मान,अस्पृश्यता का संरक्षण न हो.