जयपुरः प्रदेश के खेल जगत के लिए खुशखबरी आई है. भजनलाल सरकार युवाओं को रोजगार व प्रदेश के खिलाड़ियों को उनके कोच देने जा रही है. राज्य खेल परिषद् द्वारा विभिन्न खेलो के 140 प्रशिक्षको की भर्ती करने जा रही है. लगभग 13 साल बाद प्रशिक्षको की भर्ती की जा रही है. इससे पहले अशोक गहलोत सरकारा में भर्ती हुई थी, तब खेल परिषद के अध्यक्ष शिवचरण माली थे. नई भर्ती होने से अब प्रदेश में कोचिंग का स्तर बेहतर हो पाएगा.
प्रदेश में 50 से अधिक खेल खेले जाते हैं, लेकिन खिलाड़ी कोच की कमी से जूझ रहे हैं. हालांकि ठेके पर कोच तो लगाए जाते हैं, लेकिन विशेषज्ञ कोच के बिना खिलाड़ी अधूरी सी ट्रेनिंग लेते हैं. अब खिलाड़ियों की समस्या दूर होने जा रही है. सरकार ने प्रदेश में 140 कोच की भर्ती को हरी झंडी दे दी है. इस बार खेल परिषद् की बजाय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोचेज की नियुक्ति की जायेगी. खेल परिषद के इतिहास मे पहली बार घुड़सवारी, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग, योगा और मलखम्भ के खेलो के प्रशिक्षको की पहली बार नियुक्ति की जायेगी. खेल परिषद अध्यक्ष नीरज पवन ने बताया है कि साई और भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से या फिर सीनियर राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी जो स्नातक हो, इस पद पर आवेदन कर सकते है. आवेदन की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये.
सर्वाधिक पद 18 एथलेटिक्स के स्वीकृत किये गये है
कुश्ती के 4, हॉकी के 8, तीरन्दाजी के 7 कोच भर्ती होंगे
बास्केटबॉल के 15, वॉलीबॉल एवं कबड्ड़ी के 7-7 कोच की भर्ती होगी
फुटबॉल के 9, हैण्डबॉल के 8, जिम्नास्टिक एवं बॉक्सिंग के 3-3 कोच नियुक्त होंगे
भारोत्तोलन के 2, साईक्लिंग, क्रिकेट, टेनिस के 2-2 नए कोच मिलेंगे
तैराकी के 5, बैडमिन्टन के 5, खो-खो के 5, शूटिंग के 10 कोच नियुक्त होंगे
टेबल टेनिस के 4, घुड़सवारी के 5, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग के 3 कोच मिलेंगे
वूशू, योगा और मलखम्भ के 2-2 प्रशिक्षको की नियुक्ति की जायेगी
प्रशिक्षको का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा
100 अंको का जनरल नॉलेज का पेपर होगा
जियोग्राफी, इतिहास, कल्चरल, करंट अफेयर्स आदि का पेपर होगा
दूसरा पेपर स्पोट्र्स एजूकेशन का पेपर होगा
दोनो पेपर 100-100 नम्बर के होंगे
इसके बाद खेल परिषद् द्वारा प्रशिक्षको का स्किल व फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा
यह फिटनेस टेस्ट भी 100 नम्बर का होगा
प्रशिक्षको की उपलब्धियो के आधार पर ही 50 नम्बर तय किये गये है