Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी, फतेहपुर में पारा शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे गया

Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी, फतेहपुर में पारा शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे गया

जयपुर: राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है और राज्य में फतेहपुर व चूरू सबसे ठंडा स्थान रहे, जहांद रविवार को तापमान शून्य से क्रमश: 4.7 डिग्री और 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम राजस्थान के कई स्थानों पर भीषण शीतलहर का प्रकोप है, जिसकी वजह से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में उल्लेखनीय रूप से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं सीकर में तापमान 0.5 डिग्री सेल्यिस, भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री, बीकानेर में 1.2 डिग्री, पिलानी में 1.6 डिग्री, बारां में 1.7 डिग्री और संगारिया में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रवक्ता के मुताबिक राजस्थान के सभी अहम शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.5 डिग्री और 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोर्स- भाषा