सिरोही: सिरोही के माउंट आबू में सर्दी से तेवर तीखे हुए. अरावली की पहाड़ियों का शहर सर्द हवाओं की चपेट में है. मध्यम गति से सर्द हवा चल रही है. फिजाओं में सर्दी घुली नजर आ रही है. आज भी शहर का न्यूनतम तापमान जवाब बिंदू के नजदीक होने का अनुमान है. पिछले कई दिनों से शहर का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के नजदीक है. ऐसे में माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन, इस समय कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. यहां का न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. ठंड के कारण स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. वीकेंड के चलते माउंट आबू में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. देशभर से आए सैलानी गुलाबी सर्दी का आनंद ले रहे हैं. नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर और सनसेट पॉइंट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है.
अलाव का सहारा:
स्थानीय लोग और पर्यटक ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जगह-जगह जलते अलाव माउंट आबू की ठंडी रातों में गर्मी का एहसास दिला रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों और चाय-कॉफी की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. ऐसे में पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि वे ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का पूरा इंतजाम करके आएं. माउंट आबू की यह सर्दी न केवल एक अनुभव है बल्कि इसे यादगार बनाने का मौका भी.