जयपुर: राजस्थान में 19 नवंबर से सर्दी तेज होने की संभावना जताई जा रही है.माउंट आबू में 10 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचा. जबकि बाड़मेर में सबसे ज्यादा 36.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं सबसे खराब एयर क्वालिटी श्रीगंगानगर में 282 रिकॉर्ड की गई.
सुबह बीकानेर के क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, श्रीगंगानगर में स्मॉग रहा. 14 नवंबर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा. इससे वहां बारिश के साथ हल्का स्नो फॉल हो सकता है. सिस्टम प्रभाव से ही उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में सर्दी शुरू होगी.
वहीं कश्मीर घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. पीर पंजाल से हिमालय माउंटेन रेंज तक बर्फ गिरी. सोनमर्ग, गुलमर्ग, गुरेज वैली में भी भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाईवे बंद है. जोजिला दर्रे के पास BRO की टीम बर्फ हटा रही है. बर्फबारी के चलते सैलानियों की तादाद में इजाफा हुआ.