बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में एमएफ हाइवे पर हयातनगर पुलिया के पास शुक्रवार देर रात दिल्ली जा रही हरदोई डिपो की रोडवेज बस और एक ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे करीब 30 यात्री घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार रात दो बजे हुई भिड़ंत:
पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव के मुताबिक, अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में शुक्रवार देर रात दो बजे के आसपास एक रोडवेज बस पुलिया पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई.
श्रीवास्तव ने बताया कि हरदोई डिपो की बस दिल्ली जा रही थी और इसमें लगभग 50 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
30 घायल, 20 की हालत गंभीर:
श्रीवास्तव के अनुसार, हादसे में बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल और बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कराया गया है. सोर्स भाषा