जयपुरः राजस्थान में 22 से 24 अक्टूबर तक समान पात्रता परीक्षा होगी. कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET सेकेंडरी लेवल की तारीख में बदलाव किया है. राज्य के 25 जिलों में 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET सेकेंडरी लेवल होगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
राजस्थान में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कॉन्स्टेबल जैसी 12 भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी CET सेकेंडरी लेवल के लिए आवेदन कर सकते है.
बता दें कि इस बार CET में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में अगर 40% से कम अंक आने पर अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि SC-ST के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.