जयपुरः नए साल के आगाज के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टीयों ने तैयारियां शुरू कर दी है. और अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से टीमों का गठन भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस में नियुक्तियां को दौर प्रारम्भ हो गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में नियुक्तियां
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2024
कांग्रेस ने 25 लोकसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर किए नियुक्त, कांग्रेस ने क्षेत्रवार किए को-ऑर्डिनेटर नियुक्त #RajasthanWithFirstIndia #LokSabhaElection2024 @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/ylUH6NgjN1
कांग्रेस ने 25 लोकसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए है. कांग्रेस ने क्षेत्रवार को-ऑर्डिनेटर की नियुक्तियां की है. बता दें कि इस साल में ही मार्च अप्रैल के करीब लोकसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर अब कांग्रेस ने भी अपना दमखम लगा दिया है.