कांग्रेस ने हर पेपर को लीक करने का किया काम, सीएम भजनलाल बोले- कितना भी बड़ा मगरमच्छ हो, सरकार छोड़ेगी नहीं

दौसाः CM भजनलाल शर्मा आज लालसोट दौरे पर है. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. किसान के दर्द को हम समझते हैं. इस मंच पर जो बैठे हैं वे सभी किसान के बेटे है. संकल्प पत्र पर सरकार काम कर रही है. कांग्रेस ने तो हमारे बजट को चुनावी बजट बताया. हमारी सरकार विकास के लिए है. शिलान्यास भी हम करेंगे व उद्घाटन भी हम करेंगे. हमारी सरकार हर वादे को पूरा करेगी. हम गांव में प्रतिभा तराश कर 2026 में ओलंपिक में भेजेंगे. 

उन्होंने विधायक रामविलास मीना भाया को जन्मदिन की बधाई दी. ऐसा भाया जिस को लालसोट ही लालसोट दिखता है. लालसोट की चिंता करते है, एक कागज की कहते हैं व कई देते है. कांग्रेस राज में पूर्वी राजस्थान की उपेक्षा हुई. पहले लालसोट में मंत्री थे. उन्होंने जो विकास करवाए वो भी देख लेना. और हमारी सरकार का पहला बजट भी देख लेना. कांग्रेस ने ईआरसीपी पर लगातार झूठ बोला. हमने 27 जनवरी को सरकार बनते ही MoU किया. बहुत जल्द प्रधानमंत्री इस का शिलान्यास करने वाले है. पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी मिलेगा. कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया है. उनका न किसान से, न गरीब से कोई वास्ता रहा.  इस साल एक लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. हमारी सरकार ने कहा हैं पांच लाख नौकरी और देगें. पीएम नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वहीं कर के दिखाते हैं.  

कांग्रेस ने युवाओं को परेशान किया. कांग्रेस ने हर पेपर को लीक करने का काम किया. किसान का बेटा कैसे पैसा लेकर आता है ? हम युवाओं के साथ है. और पेपरलीक करने वालों को अंदर करने का काम करेंगे. कांग्रेस के समय 17 बार पेपर लीक हुए,युवाओं के सपने टूटे. SIT ने 115 लोगों को गिरफ्तार किया है. कितना भी बड़ा मगरमच्छ हो, सरकार छोड़ने वाली नहीं. बजट में लालसोट को बहुत कुछ दिया गया है, जितना पहले कभी नहीं मिला होगा. लालसोट नगर पालिका को लालसोट नगर परिषद में क्रमोन्नत किया. सीएम ने लालसोट में खेल स्टेडियम व कई सड़कों की घोषणा की. 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जितेंद्र गोठवाल, विधायक राजेन्द्र मीना, विधायक भागचंद टांकड़ा, विधायक विक्रम वंशीवाल सहित प्रमुख भाजपाई मौजूद रहें.