लोकसभा चुनाव को लेकर 5 मार्च को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, राजस्थान के अधिकांश सीटों पर तय होंगे उम्मीदवार

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर लिस्टों के लिए इंतजार लगातार जारी है. इसी कड़ी में 5 मार्च को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होगी. जहां राजस्थान के अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय होंगे. कि आखिर किसे कहां से टिकट दिया जाए. बता दें कि 9 फरवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पिछली बैठक हुई थी.

ऐसे में अब कांग्रेस में टिकट के दावेदार नेताओं को कुछ और इंतजार करना होगा. माना जा रहा है कि कुछ दिनों का इंतजार उम्मीदवारों को सूची में अपना नाम देखने के लिए करना होगा. 

बता दें कि आज बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. सूची में 195 नामों पर मुहर लगी है. जिसमें राजस्थान के 15 प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है, इसके बाद कहा जा सकता है कि कांग्रेस का अब सूची काउंडाउन बढ़ सकता है.