कर्नाटक में कांग्रेस की जीत भाजपा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लहर का संकेत- एम.के. स्टालिन

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत भाजपा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लहर का संकेत- एम.के. स्टालिन

चेन्नई: कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि दक्षिण (भारत) में जो ‘सुबह’ हुई है, वह देश के बाकी हिस्सों में भी होनी चाहिए.

स्टालिन ने ट्वीट किया कि माननीय सिद्धरमैया और माननीय डीके शिवकुमार को क्रमशः कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई.’’

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह ‘‘धर्मनिरपेक्ष जोड़ी’’ अपने शासन के जरिये कर्नाटक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. स्टालिन ने कहा कि दक्षिण में जो सुबह हुई है, वह पूरे भारत में होनी चाहिए और बेंगलुरु में आज का शपथ ग्रहण समारोह इस तरह के बदलाव की एक मिसाल है. सोर्स- भाषा