VIDEO: कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का जल्द होगा समापन, इसी माह के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में होगी बड़ी रैली, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का अब जल्द समापन होगा.कई माह तक चले कैंपेन के तहत रैली,पैदल मार्च और हस्ताक्षर अभियान  सहित कई आय़ोजन हुए.दिल्ली में इसी माह के आखिर में एक विशाल रैली के साथ ही यह अभियान समाप्त हो जाएगा.उसके बाद पांच करोड़ लोगों के कराए गए हस्ताक्षरों का ज्ञापन राष्ट्रपति को दिया जाएगा. 

वोट चोरी के खिलाफ देशभर में चल रहा कांग्रेस का अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ है.वोटों की गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वोट चोर-गद्दी छोड़ आंदोलन का आगाज किया था.कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक जोरदार विरोध किया.अभियान के तहत पहले पैदल मार्च निकाला गया.उसके बाद मशाल जुलूस निकाले गए.देश के बड़े शहरों में रैलियां आयोजित की गई.फिर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.अब इसी माह अभियान का समापन होगा.

कांग्रेस का वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन: 
-वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का अब जल्द होगा समापन
-8 नवंबर को सभी राज्यों की राजधानी में पहले होगा ध्वज वंदन
-उसके बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में होगी विशाल रैली
-रामलीला मैदान में होने वाली रैली में हर राज्यों से जुटेंगे नेता औऱ कार्यकर्ता
-राजस्थान कांग्रेस को भी रैली में भीड़ लाने का दिया टास्क
-अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी रैली को करेंगे संबोधित
-AICC-पीसीसी पदाधिकारी,प्रभारी,महासचिव,पीसीसी चीफ औऱ नेता प्रतिपक्ष रहेंगे मौजूद
-रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस देंगी ज्ञापन
-देशभर में कराए गए 5 करोड़ हस्ताक्षर प्रपत्र ज्ञापन के साथ देंगे राष्ट्रपति को

दरअसल इस मेगा कैंपेन के पीछे कांग्रेस का मकसद लोगों को वोट चोरी मुद्दे के प्रति जागरुक करना था.लोगों को यह मैसेज देना था कि आपके मताधिकार का मिसयूज करते हुए वोट चोरी से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है.कांग्रेस ने इस मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाने के लिए ही आमजन के हस्ताक्षर कराने का मूवमेंट चलाया था.

अब यह अभियान सियासी रूप से कितना कामयाब रहा यह तो बिहार चुनाव के नतीजों से साबित हो जाएगा.लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को अभी छोड़ने वाली नहीं है.राहुल गांधी अब तक तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस इसको लेकर कर चुके है और आगे भी तीन पीसी और करेंगे. अभियान के अंतिम चरण में कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.जिसके तहत करीब 5 करोड़ हस्ताक्षर करवाने का टारगेट रखा गया.सभी पीसीसी को 8 नवंबर तक ये हस्ताक्षर प्रपत्र दिल्ली दफ्तर भेजने के दिए गए हैं.रैली के अंदर इन हस्ताक्षर प्रपत्रों को कांग्रेस सार्वजनिक करेगी और फिर ज्ञापन के साथ राष्ट्रपति को सौंप देगी.