लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल, 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल, 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

दिल्लीः लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. कल यानि 4 जून को मतगणना होगी. जहां 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कि कौन सत्ता में, कौन विपक्ष में और किसको हार नसीब होती है. इसका फैसला 4 जून को मतगणना के जरिए होगा. आखिर जनता किसको बहुमत दिलाती है. 

लोकसभा चुनाव 2024 में 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. 16 मार्च से शुरू हुआ चुनाव प्रचार 75 दिन चला. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात फेज में वोटिंग हुई. कुल 43 दिन तक चुनाव की यह प्रोसेस चली और अब बारी है नतीजों की. अब 4 जून को पिछले 80 दिनों का इंतजार खत्म होगा. 

लेकिन इससे पहले आज एग्जिट पोल जारी हो गए है.5 एग्जिट पोल में NDA को 350 के उपर सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं इंडी गठबंधन को 125 से 150 सीटें  मिलने की संभावना है.