झारखंड़ः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत के पार जाती नजर आ रही है. रुझानों में 41 का बहुमत है. जबकि झामुमो गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त मिली दिख रही है. वहीं भाजपा गठबंधन 29 सीटों पर आगे चल रहा है, अन्य को 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
रुझानों को देखते हुए झामुमो की सहयोगी कांग्रेस ने आगे की रणनीति पर मीटिंग शुरू कर दी है. और रणनीति तैयार की जा रही है. उधर भाजपा दफ्तर पर कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है. झारखंड के नतीजों की बात करें तो यहां हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है.
बता दें कि झारखंड चुनाव में 1211 प्रत्याशियों में 128 महिलाएं तथा 591 निर्दलीय शामिल हैं. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. झारखंड में NDA जीत पर नजर गड़ाए हुए है. वहीं सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में जीत के प्रति आश्वस्त है.