अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर ने किया बड़ा दावा

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान मुश्किल में फंस गई है. फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगा है. दरअसल फिल्म को लेकर कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि इन्होंने अब्दुल रहीम के जीवन पर उनकी स्क्रिप्ट से चुराई है. 

ऐसे में मैसूर कोर्ट ने स्किप्टराइटर के साहित्यर चोरी के दावे के आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

जिसको लेकर बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इन दावों और अदालत के आदेश को संबोधित करते हुए एक मीडिया स्टेटमेंट जारी की है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व सूचना नहीं दी गई और वे आदेश के खिलाफ अपील दायर कर रहे हैं.

अनिल कुमार का कहना है कि बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म भारत के पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है.