जल्द क्रेर्डिट कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी होगी चालू, RBI ने तैयार किया ड्राफ्ट

नई दिल्लीः डेबिट कार्ड के लोकप्रिय होने के बाद अब बैंक का जोर ग्राहकों के प्रति क्रेर्डिट कार्ड देने पर हो गया हैं. एटीएम के जैसे ही केर्डिट कार्ड की पहुंच भी हर रोज बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में रिजर्व बैंक अब एक बड़ा बदलाव लेकर आया हैं. इसके चलते अब ग्राहकों के पास मोबाइल नंबर की तरह ही क्रेर्डिट कार्ड के नंबर को भी पोर्ट करवाने का अधिकार होगा.

दरअसल मोबाइल नंबर यूज कर रहे ग्राहक के पास जिस तरह से कभी भी कही भी नंबर पोर्ट करवा सकते हैं. ठीक अब उसी तरह आप क्रेर्डिट कार्ड के नंबर को भी पोर्ट करवा पायेंगे. जिसे क्रेर्डिट कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी नाम दिया गया है. 

 

नये नियम को लेकर आरबीआई का कहना हैं. कि अगर ये प्रस्ताव नियम में बदल जाता हैं तो इससे ग्राहकों को अपने मनपसंद कार्ड को यूज करने की छूट होगी. अभी की तरह बैंक लोगों को अपनी मनमानी से कोई सा भी कार्ड नहीं पकड़ा पायेंगे. उन्हें ग्राहक की मर्जी को सुनना होगा नहीं तो वो खुद बदलाने में भी सक्षम होंगे.