क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, दुष्कर्म से जुड़े मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में हुई सुनवाई 

क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, दुष्कर्म से जुड़े मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में हुई सुनवाई 

जयपुर: क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. दुष्कर्म से जुड़े मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई. 

अब मामले में दो हफ्ते बाद फिर से सुनवाई होगी. यश दयाल को हाईकोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली है. अब दो हफ्ते बाद मामले की सुनवाई होगी. यश दयाल की ओर से अधिवक्ता कुणाल जैमन ने कहा कि यश दयाल जाने-माने क्रिकेटर हैं.

इन्हें बदनाम करने के लिए और फंसाने के लिए इस तरह झूठे मुकदमे दर्ज किए गए. वहीं पीड़िता के अधिवक्ता दिवेश शर्मा ने बहस करते हुए कहा कि आरोपी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप और प्रीमियर लीग खिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया.