जयपुर: अतिवृष्टि से फसल खराबे को लेकर सीएस गंभीर है. CS ने संभागीय आयुक्त-जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए. सीएस ने विशेष गिरदावरी के उपाय करने को लेकर निर्देश दिए. बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान को लेकर फीडबैक लिया. 7 दिन में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए है. रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भिजवाने के निर्देश दिए है.
अधिकारियों को फील्ड में भेजकर विशेष गिरदावरी, जियो टैगिंग करवाने के निर्देश दिए है. अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा, सचिव पीसी किशन सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. आपको बता दें कि प्रदेश के अन्नदाताओं पर कुदरत का कहर बरपा है. खेतों में खड़ी किसानों की उम्मीदों पर कहर बरपाया. तेज हवाओं के साथ बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है.
खेतों में तैयार गेहूं,चना,सरसों,जीरे की फसलों में बड़ा खराबा हुआ है. बारिश-ओले और तेज हवाओं से खेतों में फसलें बिछ गई.