नई दिल्ली: अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच होगा! चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सरकार ने BCCI से कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी न्यूट्रल वेन्यू पर हो,नहीं तो भारत मेजबानी करेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जानकार सूत्रों ने बताया कि PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं माना तो टीम इंडिया टूर्नामेंट नहीं खेलेगी.
अगर PCB ने टूर्नामेंट होस्ट नहीं किया तो भारत मेजबानी के लिए भी तैयार है. ICC द्वारा 29 नवंबर की मीटिंग में वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला होगा. BCCI के सूत्रों ने बताया कि सरकार ने BCCI से साफ कह दिया.
अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच !
— First India News (@1stIndiaNews) November 28, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सरकार ने BCCI से कहा- 'चैंपियंस ट्रॉफी न्यूट्रल वेन्यू पर हो,नहीं तो भारत करेगा मेजबानी...#FirstIndiaNews #BCCI #ICC #IndiaTeam #Pakistan #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/BjzQrM3xDd
ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जा सकती. सरकार ने BCCI से ICC में अपने तर्क मजबूती से रखने के लिए कहा कि ICC में पाक के हालात,सुरक्षा की अहमियत बताने के लिए भी कहा गया.