जयपुर: नए वर्ष का आगाज हो चुका है. साल 2023 को अलविदा कह कर हम नए साल 2024 में प्रवेश कर चुके हैं. आज नव वर्ष आज का पहला दिन है. आज से 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. जी हां राजस्थान में आज से 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.
अब उज्ज्वला व बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना'स्कीम को नाम दिया गया. आज से योजना शुरू होगी, खाद्य आपूर्ति विभाग होगा नोडल विभाग.
#Jaipur: HAPPY NEW YEAR, 450 रुपए में सिलेंडर...
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2024
प्रदेश में आज से मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर, अब उज्ज्वला व बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर, 'रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना....#RajasthanWithFirstIndia #NewYear @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/pb7VjItQXY
पात्र लाभार्थी को महीने में अधिकतम एक सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा. गैस एजेंसी को ₹450 से अधिक भुगतान की गई राशि परिवार के मुखिया के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी. पंजीकरण के लिए एलपीजी आईडी व जन आधार कार्ड पंजीकृत करना अनिवार्य होगा.