Dausa News: बाइक चोरों ने पुलिस पर की फायरिंग, DST कांस्टेबल के सिर में लगी गोली; SMS ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

दौसा: जिले के कालाखोह गांव में वाहन चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हमने में DST कांस्टेबल प्रहलाद सिंह के सिर में गोली गली है. इस वारदात के बाद गंभीर हालत में जवान को दौसा से जयपुर SMS ट्रोमा सेंटर में लाया गया है. सूचना मिलने पर SMS पुलिस चौकी के अधिकारी ट्रोमा सेंटर पहुंचे हैं. फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में उपचार शुरू हो गया है. 

इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दौसा में आए दिन होने वाली बाइक चोरी पर लगाम लगाने के लिए डीएसटी टीम ने अभियान चलाया हुआ था. इसी के चलते वाहन चोरों की सूचना पर DST टीम कालाखोह गई थी. बदमाश पुलिस को देख बाइसकों को छोड़कर भाग गये थे. सर्च के दौरान खेतों में छुपे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. 

  

प्राथमिक इलाज के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया:
गोली लगने के बाद जवान प्रहलाद सिंह को दौसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार घायल पुलिस कॉन्स्टेबल प्रहलाद के सिर में घाव है, प्राथमिक इलाज के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया है. जांच के बाद ही घाव के बारे में कुछ कहा जा सकता है.