हरियाणा: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पूरा भारत बड़े ही उत्साह से संविधान की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है. इस मौके पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के भगवत गीता सदन में आयोजित राज्य स्तरीय संविधान दिवस समारोह में पवित्र संविधान की महान ग्रंथ के सामने नतमस्तक होकर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को नमन किया.
वर्ष 2015 में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी 125 वीं जयंती पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी. आज हरियाणा सहित देश के प्रत्येक जिले में संविधान दिवस मनाया जा रहा है. भारत को आगे बढ़ने का काम प्रकाश स्तंभ की भांति हमारा संविधान कर रहा है. संविधान का यह अमृत महोत्सव हमारे संकल्पों को और मजबूत करने का कार्य करेगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहकर काम करने का अवसर मिला है और भारत मां के लाल ने देश को पवित्र संविधान के अनुरूप चलाने का का प्रण लिया है. संविधान की भावना को आगे बढ़ने का काम पीएम मोदी कर रहे है. जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35A को हटाकर अखंड भारत के अधूरे सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि आइए आज के दिन हम सब यह प्रण लें कि संविधान की मूल भावना को समझते हुए उसमें निहित अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे. बाबा अंबेडकर समेत संविधान बनाने वाले सभी महानुभावों को मैं इस अवसर पर प्रणाम करता हूं नमन करता हूं. पुनः जन-जन के उत्सव संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संविधान के महत्व और उसकी अद्वितीयता पर प्रकाश डाला. समारोह में मुख्यमंत्री ने संविधान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जिसमें संविधान निर्माण प्रक्रिया, भारतीय संविधान की मूल प्रति और संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों को दर्शाने वाले दस्तावेज प्रदर्शित किए गए थे. उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं को संविधान की गहराई और इसके मूल्यों को समझने में मदद करेगी.