पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की हो रही समीक्षा, सचिवालय में जारी है कमेटी की बैठक

जयपुर: राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा हो रही है. मंत्री गजेंद्र सिंह के संयोजन में कैबिनेट कमेटी की दूसरी बैठक हो रही है. सचिवालय में कमेटी की बैठक जारी है. कमेटी के सामने 200 प्रकरण विचाराधीन है.

बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से कांग्रेस सरकार पर चुनाव से ठीक पहले जारी की गई योजनाओं और स्वीकृत किए गए विकास कार्यों पर सवाल उठाए थे. बीजेपी ने गहलोत सरकार पर मुफ्त की रेवड़ियां बांटे जाने का भी आरोप लगाया था. और कहा था कि सत्ता में आने के बाद इन मामलों की जांच करवाई जाएगी.

तो वहीं वर्ष 2018 में जब प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार बनी थी. तब तत्कालीन गहलोत सरकार ने भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शासन के अंतिम 6 महीने के कार्यों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी में तीन मंत्रीयों को शामिल किया गया था.