Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होंगे चुनाव

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होंगे चुनाव

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे. जहां AAP, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा. 10 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. परिणाम के आधार पर प्रक्रिया पर सवाल नहीं. प्रक्रिया के तहत वोटर के नाम हटाए या जोड़े जाते है. राजनीतिक दलों की सहमति से ही वोटर लिस्ट अपडेट होती है. ड्राफ्ट दल की 2-2 कॉपी हर दल को दी जाती है. चुनाव आयोग नाम सुधार कराने का मौका देता है. दलों को भी आपत्ति दर्ज कराने का मौका चुनाव आयोग देता है. 

EVM पर उठे सवालों का जवाब देना भी जरूरी है. EVM स्ट्रॉन्ग रूम में निगरानी में होती है. अवैध वोट की संभावना नहीं. EVM में वायरस या बग नहीं आ सकता. कोर्ट ने कहा कि EVM हैक नहीं हो सकती. EVM में छेड़छाड़ के आरोप निराधार है. EVM फूलप्रुफ डिवाइस है. EVM चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता है. पुरुष मतदाता 83 लाख 49 हजार है जबकि महिला मतादाता 71 लाख 74 हजार है. 

युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहेंः
सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो लोकतंत्र में भाग भागीदारी लेते रहें. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है. हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं. ये खुशी की बात है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा. नए साल में पहला चुनाव राजधानी दिल्ली में है. दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि दिल्ली दिल से वोट करेगी. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. EVM पर भी आरोप लगाए गए हैं. वोटर लिस्ट से नाम काटने की शिकायत की गई है. इलेक्टोरल रोल में गड़बड़ी की शिकायत की गई है. 2020 से अब तक 30 राज्यों के चुनाव हुए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. 

लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता हैः
हम वोटर लिस्ट और EVM पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हैं. चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगते हैं. आरोप लगता है कि किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा दिए गए. वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया. मैं इसका जवाब देना चाहता हूं. लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है.

चुनाव आयोग ने जारी की थी फाइनल वोटर लिस्ट:
इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है. आपको बता दें कि 70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपने अपने प्र​त्याशियों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं.