दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश, 76 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं, ऑरेन्ज अलर्ट जारी

नई दिल्लीः दिल्ली में मौसम ने करवट बदली है. दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश हो रही है 76 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है. बदले मौसम से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई है. 

दिल्ली-NCR में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी है. अगले एक घंटे में तेज आंधी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो पा रही है. खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो पा रही है. ऐसे में कुछ फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा है तो कुछ फ्लाइट्स डायवर्ट हुई है. इंडिगो की दुबई से दिल्ली की फ्लाइट 6E 1462 जयपुर डायवर्ट, एयर इंडिया की  सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली की फ्लाइट AI 174 जयपुर डायवर्ट,  स्पाइसजेट की दुबई से दिल्ली की फ्लाइट SG 006 जयपुर डायवर्ट, इंडिगो की रांची से दिल्ली की फ्लाइट 6E 2219 जयपुर डायवर्ट, इंडिगो की गोवा से दिल्ली की फ्लाइट 6E 6264 जयपुर डायवर्ट हुई है. वहीं कुछ और फ्लाइट भी डायवर्ट होकर जयपुर आ सकती है.