हिमाचलः हिमाचल की राजधानी शिमला में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है. संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शनकारियों हंगामा कर रहे है. इसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है. ऐसे में उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज में कई लोगों को चोटें भी आई है.
तो वहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने बेरिेकेड्स तोड़ दिए है. यही कारण है कि हालात को देखते हुए शिमला पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया है.
वहीं मस्जिद के चारों ओर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. संजौली बाजार में भी बैरिकेडिंग की गई है. लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब प्रदर्शनकारियों के लिए पानी की बौछारें छोड़कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
#HimachalPradesh #शिमला में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
— First India News (@1stIndiaNews) September 11, 2024
शिमला के संजौली में प्रदर्शनकारियों का हंगामा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज...#FirstIndiaNews @himachalpolice pic.twitter.com/8p7VZm3lgM