Rajasthan Weather: घने कोहरे के आगोश में गुलाबी नगरी, विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर आवाजाही कम, बढ़ी ठिठुरन और गलन वाली सर्दी

Rajasthan Weather: घने कोहरे के आगोश में गुलाबी नगरी, विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर आवाजाही कम, बढ़ी ठिठुरन और गलन वाली सर्दी

जयपुरः गुलाबी नगरी आज घने कोहरे के आगोश में लिपटी नजर आई. राजधानी समेत प्रदेशभर में घने कोहरे का आलम देखने को मिला है. मावठ के बाद घने कोहरे के साथ सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए है. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है. सड़क के साथ रेल,हवाई सेवाओं पर भी कोहरे का असर पड़ा है. 

मावठ-ओलावृष्टि से प्रदेशभर के तापमान में गिरावट हुई है. तापमान में गिरने से ठिठुरन और गलन वाली सर्दी बढ़ी है. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में दुबके है. कई जगह सर्दी से बचने का लोग जतन करते दिखे है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर अलाव का सहारा ले रहे है. चाय की दुकानों पर भी लोगों का जमघट लगा है. 

ओस की बूंदें बर्फ में तब्दीलः
माउंट आबू में फिर से कड़ाके की सर्दी नजर आ रही है. तापमान 1 डिग्री रहने का अनुमान है. ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हुई है. कारों पर बर्फ नजर आ रही है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. माइनस 4 डिग्री माउंट आबू का तापमान रहा. बोरिंग की पाइप में भी बर्फ जमीं है.