डिप्टी सीएम दीया कुमारी आज जयपुर को देगी सौगात, झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड का करेंगी लोकार्पण

जयपुरः राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी राजधानी जयपुर को सौगात देने जा रही है. जिसके बाद परिवहर की सुगम व्यवस्था के साथ साथ ही जन की राह भी आसान होगी. दीया कुमारी आज सुबह 11:30 बजे झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड का लोकार्पण करेंगी. प्रोजेक्ट से कालवाड़ से जयपुर आने वाले की राह आसान होगी. 

बता दें कि इसको लेकर जेडीए ने पिछली भाजपा सरकार में काम शुरू किया था. 167 करोड़ रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2020 में पूरा होना था लेकिन प्रोजेक्ट की राह करीब 642 मकान,दुकान व अन्य निर्माण थे. ऐसे में इन्हें हटाने और प्रभावितों के पुनर्वास के चलते प्रोजेक्ट में देरी होती चली गई.

इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद लोगों के समय बचत के साथ ही कालवाड़ से जयपुर आने वाले की राह आसान होगी. और आम जन को भारी जाम से मुक्ति मिलेगी.