नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में भाजपा के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की जिम्मेदारी अपने उपर ली है, जिसके चलते उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की है.
उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि राज्य में पार्टी का नेतृत्व मेरे द्वारा ही किया जा रहा था. इसलिए मै भाजपा आलाकमान से विनती करता हूं कि वे मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त करें ताकि मैं आने वाले चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम कर सकूं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा और पिछले चुनाव में 23 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार बार के लोकसभा चुनावों में सिर्फ 9 सीटों ही जीत हासिल कर सकी.
देवेन्द्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश
— First India News (@1stIndiaNews) June 5, 2024
फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की, कहा- 'मैं महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आगे पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा'#FirstIndiaNews #LoksabhaElectionResult2024 @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/rnU3LU7Y0k