VIDEO: मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में लगा भक्तों का तांता, भगवान के दर्शन से भक्तों ने की नए साल 2024 की शुरुआत

चित्तौड़गढ़ (पीके अग्रवाल): मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में भी नये साल से पहले साल 2023 के अलविदा होने से पहले और 2024 की शुरूआत भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में स्थित श्री सांवलिया सेठ के दर्शनों के लिए 30 दिसंबर से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया. साल 2023 में 31 दिसंबर को भक्तों ने दर्शन किए और आज सुबह से भी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

भगवान के दर्शन से हुई साल 2024 की शुरुआत:
-मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में लगा भक्तों का तांता
-30 दिसंबर शाम से ही श्री सांवलिया जी पहुंचने लग गए थे भक्त
-31 दिसंबर की रात को आयोजित हुई श्री सांवलिया जी में भव्य भजन संध्या
-आज सुबह मंगला आरती में भी करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
-31 दिसंबर को भी रात तक लाखों श्रद्धालुओं ने किए भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन
-आज भी 8 से 10 लाख लोगों के मंदिर पहुंचने का लगाया जा रहा अनुमान
-मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
-वाहनों के मंदिर से पहले ही बैरिकेट लगाकर रोका गया
-बेरिकेड्स पर तैनात किए गए निजी सुरक्षा गार्डों के अलावा पुलिस के जवान

अनुमान है कि कल मंदिर में करीब 8 लाख से अधिक श्रृद्धालुओं ने दर्शन किए तो वहीं आज सुबह भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में मंगला आरती के दौरान करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर साल 2024 की शुरूआत की है. मंदिर में भक्तों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए. वहीं अनुमान है कि आज पूरे दिन में करीब 10 लाख लोग और मंदिर में दर्शन कर सकते है.