जयपुर: BCCI की मीटिंग में धनंजय सिंह खींवसर हिस्सा लेंगे. RCA की तरफ से BCCI को नाम भेजा गया है. BCCI ने धनंजय सिंह के नाम पर मुहर लगाई है. वोटर लिस्ट में RCA की तरफ से धनंजय का नाम जारी किया गया है.
BCCI सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 12 जनवरी को चुनाव है. धनंजय सिंह RCA एडहॉक कमेटी के सदस्य हैं. कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी व धनंजय में शीतयुद्ध है. ऐसे में BCCI में धनंजय का नाम जाना बड़ा संदेश है.
#Jaipur: राजस्थान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2024
BCCI की मीटिंग में हिस्सा लेंगे धनंजय सिंह खींवसर, RCA की तरफ से BCCI को भेजा गया नाम...#RajasthanWithFirstIndia #BCCI #RCA @DS_Khimsar @RCA_cricket @BCCI @naresh_jsharma pic.twitter.com/yjGAqd9A3S