Dholpur News: बाजार में परिजनों से बिछड़ गई 5 साल की मासूम बालिका, ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सकुशल घर पहुंचाया

Dholpur News: बाजार में परिजनों से बिछड़ गई 5 साल की मासूम बालिका, ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सकुशल घर पहुंचाया

धौलपुर: शहर के बाजार में अपने परिवार से बिछड़ कर रो रही एक 5 साल की मासूम बालिका को ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सकुशल घर पहुंचाया. दरअसल, शिवनगर पोखरा निवासी रामवीर ठाकुर की पुत्री रिया अपने परिजनों के साथ बाजार आई थी. जहां पुरानी सब्जी मंडी के पास 5 वर्षीय रिया अचानक परिजनों से बिछड़ गई.

बाजार में खुद को अकेला देख रिया जोर-जोर से रोने लगी. इस पर पास में ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल दीनदयाल शर्मा और कांस्टेबल उमेश कुमार की नजर उस बच्ची पर पड़ी. उन्होंने बच्ची को चुप कराया और जूस आदि पिलाकर उसे ढांढस बंधाया. इसके बाद उसके परिवार को लेकर जानकारी जुटाई. 

पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर पर उसके घर की तलाश की:
परिवार की अधूरी जानकारी मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर पर उसके घर की तलाश की. काफी मशक्कत के बाद दोनों को मासूम का परिवार मिल गया. जिसके बाद उस मासूम बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. बाजार में खोई अपनी मासूम बालिका को अपने घर देख परिजनों ने यातायात कर्मियों की धन्यवाद दिया.