नई दिल्लीः आईपीएल के लीग मैच के खत्म होने के साथ ही फैंस की पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सफर भी खत्म हो गया है. इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 में धोनी ने चेन्नई की क्वालीफाई नहीं कर पाई है. जिसके बाद से ही कैप्टन कूल धोनी के संन्यास को लेकर बातों का दौर शुरू हो गया है. कोई कह रहा है कि धोनी अगले साल भी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते है तो कोई धोनी का लास्ट सीजन बता रहा है.
इसी बीच संन्यास को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने मैनेजमेंट को बताया कि वह संन्यास को लेकर आखिरी फैसला लेने से पहले कुछ महीनों का इंतज़ार करेंगे. ऐसे में एक बार फिर से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है. कि थाला फिर मैदान में वहीं लंबे लंबे छक्के लगाते नजर आ सकते है. हालांकि फिलहाल इन सब बातों के लिए अंतिम फैसला धोनी का होगा कि वो सीजन 2025 में खेलते है या नहीं.
सीएसके और आरसीबी के मैच के दौरान चेन्नई को मिली हार के बाद भी ये मुद्दा खूब चर्चाओं में आया था और इस दौरान लोगों को इतंजार था कि धोनी आज इन सब बातों पर से पर्दा उठायेंगे और आज साफ कर देंगे कि अगली बार मैदान पर या कहेंगे अलविदा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धोनी अगले सीज़न में चेन्नई की जर्सी में नज़र आते हैं या फिर उससे पहले ही वह क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं.