जयपुर: जयपुर से डिग्गी कल्याणजी की ऐतिहासिक पदयात्रा का आज भव्य आगाज हुआ. चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत की गई. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ध्वज पूजन कर पदयात्रा को रवाना किया.
हजारों श्रद्धालु “कल्याण धणी की जय” के जयकारे लगाते हुए उमंग और आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं. शाही लवाजमे के साथ निकली इस यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजे यात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं.
यात्रा में शिव-पार्वती, हनुमान और राधा-कृष्ण की भव्य और आकर्षक झांकियां भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. कई श्रद्धालु कनक दंडवत करते हुए श्रद्धा और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सेवा भाव से पानी, फल, जूस और नाश्ते की स्टॉल्स लगाई गई हैं ताकि पदयात्री सहजता से आगे बढ़ सकें.
प्रशासन और आयोजकों के अनुसार इस बार पदयात्रा में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है. जयपुर से डिग्गी कल्याण तक यह पदयात्रा धार्मिक आस्था, सेवा और उत्सव का अद्वितीय संगम बन चुकी है.
जयपुर से डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा हुई रवाना:
-चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से हुआ आगाज
-डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ध्वज पूजन कर पदयात्रा की शुरुआत की
-हजारों श्रद्धालु कल्याण धणी के जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे आगे
-यात्रा में शाही लवाजमे के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजे शामिल
-शिव-पार्वती, हनुमान, राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां बनीं यात्रा का हिस्सा
-यात्रा मार्ग में कई श्रद्धालु कनक दंडवत करते हुए भी आ रहे नजर
-जगह-जगह पानी, फल, ज्यूस नाश्ता की स्टॉल्स भी सेवार्थ लगाई गई
-पदयात्रा में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद