Share Market: चुनावी नतीजों के दिन शेयर मार्केट में मायूसी, भारी गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार

Share Market: चुनावी नतीजों के दिन शेयर मार्केट में मायूसी, भारी गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर शेयर मार्केट पर देखने को मिला है. शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला है. बीते दिन की बढ़त को लगभग खोकर दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है. जिसने आम आदमी को एक बार के लिए मायूस कर दिया है. चुनावी नतीजों के दिन सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटा है और 1147.89 अंक या 1.50 फीसदी गिरकर 75,320.89 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई निफ्टी 9 बजकर 19 मिनट पर 399.15 अंक या 1.72 फीसदी गिरकर 22864 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

आज सेंसेक्स के कई स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे है. शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 672 अंक या 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 77122 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. नएसई का निफ्टी 450.10 अंक या 1.94 फीसदी की उछाल के साथ 23714 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. प्री-ओपनिंग से पहले गिफ्ट निफ्टी जो बाजार की शुरुआत का संकेत देता है वो 38.60 अंकों की तेजी के साथ 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 23447 पर बना हुआ था. और अब मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 

ऐसे में अगर बाजार में शेयर की बात करें तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे है. सुबह के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.37 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे है. आज अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. अदाणी पावर के शेयर 8 फीसदी गिरकर ट्रेड कप रहे है. जो एक बड़ा झटका भी है.

बता दें कि सोमवार को जब शेयर बाजार की क्लोजिंग हुई तो बीएसई सेंसेक्स 2500 अंकों की तेजी के साथ 76,469 और निफ्टी 733 अंकों के उछाल के साथ 23,263 अंकों पर क्लोज हुआ. 2009 के बाद एक सेशन में बाजार में ये सबसे बड़ी तेजी है. सेंसेक्स ने 3 जून को 76,738 और निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. लेकिन आज नतीजों के दिन मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है.