जयपुर: जयपुर CMHO प्रथम की तरफ से जारी विज्ञापन पर चिकित्सकों में रोष है. IMA राजस्थान ब्रांच ने जयपुर CMHO प्रथम को पत्र भेजकर आपत्ति जताई है. IMA राजस्थान के अध्यक्ष डॉ.रजनीश शर्मा और सचिव PC गर्ग ने इसे अपमानजनक बताया है.
उन्होंने कहा कि विज्ञापन में डीडी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है. जबकि विज्ञापन 13 जुलाई को प्रकाशित किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि ये प्रक्रिया किन्हीं बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है.
IMA ने तत्काल प्रभाव से निविदा को रोकने की उठाई मांग है. साथ ही कहा यदि किसी भी जगह चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसमें सरकार का सहयोग करने को तैयार है.
#Jaipur: ठेके पर भर्ती चिकित्सकों के सम्मान पर ठेस !
— First India News (@1stIndiaNews) July 14, 2024
जयपुर CMHO प्रथम की तरफ से जारी विज्ञापन पर चिकित्सकों में रोष, IMA राजस्थान ब्रांच ने जयपुर CMHO प्रथम को पत्र भेजकर...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/XtS4U54GGl