जयपुर: डॉ. सुधीर भंडारी ने RUHS के VC पद से इस्तीफा दे दिया है. सुधीर भंडारी ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा है. सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है की राज्यपाल ने डॉ. भंडारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
बता दें कि जयपुर के ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस की जांच बढ़ने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई. ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के इंटरनेशनल रैकेट के खुलासे के बाद इस मामले में फर्जी एनओसी का मामला भी सामने आया.
जिसके बाद जयपुर के कई बड़े डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई. बीते दिनों इसी फर्जी एनओसी केस में एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिसिंपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था.
#Jaipur: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) May 9, 2024
RUHS के VC के पद से डॉ. सुधीर भंडारी का इस्तीफा, राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा डॉ. भंडारी ने इस्तीफ़ा...#RajasthanWithFirstIndia #RUHS @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas @KalrajMishra pic.twitter.com/Nge0QSUgEP