नई दिल्ली : भारत-चाइना बॉर्डर पर 'ड्रैगन' फिर साजिश रचने लग गया है. लद्दाख के करीब LAC के पास चाइना ने 6 हेलीस्ट्रिप बनाई है. सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए चाइना की साजिश का खुलासा हुआ है.
जिस जगह पर हेलीस्ट्रिप बनाई गई वो वेस्टर्न तिब्बत में मौजूद है. लद्दाख के डेमचौक से इन हेलीस्ट्रिप की दूरी 100 मील है. जिसकी वजह से खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. फिलहाल भारत सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं आया है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चाइना ने ऐसा किया है. इससे पहले भी चाइना की सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास खुदाई कर वहां अंडरग्राउंड बंकर बनाया था जिसमें वह हथियारों, ईंधन और गाड़ियों को स्टोर कर सके. इसका भी सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए खुलासा हुआ था.
भारत-चाइना बॉर्डर पर फिर साजिश रचने लगा 'ड्रैगन'
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
लद्दाख के करीब LAC के पास बनाई 6 हेलीस्ट्रिप, सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए हुआ चाइना की साजिश का खुलासा...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/SIXAUnPggJ